गोमिया :
स्वांग स्थित नेहरू क्रीड़ा मैदान में बोकारो जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित बेरमो डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत सोमवार, 5 जनवरी को खेले गए मुकाबले में इनक्रीडिबल क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरजीयू क्लब को 143 रनों से पराजित कर अपने अभियान की पहली जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इनक्रीडिबल क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। टीम की ओर से मौउद्दीन ने 57 रन, सुमन पात्रा ने 52 रन, स्वप्निल ने 43 रन तथा सिरशेंदु ने 18 रन का योगदान दिया।
आरजीयू क्लब की ओर से गेंदबाजी में संदीप और अजय ने दो-दो विकेट, जबकि संजुक्त ने एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरजीयू क्लब की टीम 15.2 ओवरों में मात्र 75 रन पर सिमट गई। टीम के लिए अमित ने 24 रन, जबकि राहुल और आयुष ने 8-8 रन बनाए।
इनक्रीडिबल क्लब की ओर से सिद्धार्थ और स्वप्निल ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच-पांच विकेट चटकाए।
मैच में अंपायरिंग सुरेंद्र और जेठली ने की, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी रिया ने निभाई।
इससे पूर्व मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए बोकारो जिला टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप सिन्हा, कथारा सीसीएल क्षेत्र के पूर्व कप्तान अशोक कुमार, स्वांग दक्षिणी के पूर्व मुखिया विनोद कुमार पासवान, स्वांग लोकल सेल के कोषाध्यक्ष संधीर सिंह, धनबाद से आए अतिथि वाइ. के. श्रीवास्तव, विनोद कुमार करमाली, करण चौहान, सुनील चौहान, प्रमोद एवं छोटू ने किया।