उलगड्डा। डेफफोडिल्स पब्लिक स्कूल, उलगड्डा में 26 एवं 27 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक श्रीमान सुरेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक गोविंद यादव, समीर नायक, गोवर्धन रविदास, रवि कुमार, नफीस अंसारी, जितेंद्र यादव, कमलनाथ टुडू, दीपक कुमार ठाकुर, नितेश कुमार सहित शिक्षिकाओं में अनुपमा, अन्नु, अनिता, शालिनी, तनुजा, पूनम, सुरभि, खुशी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर खेल भावना और अनुशासन से सराबोर नजर आया। अंत में विद्यालय प्रबंधन ने आयोजन में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया।