बरहरवा। मॉडल कॉलेज, मुरली में मंगलवार को एनएसएस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान और प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, एनएसएस स्वयंसेवक और संकाय सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने प्रदूषण के बढ़ते दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज और सुरक्षित भविष्य के लिए प्रदूषण नियंत्रण बेहद जरूरी है। प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण दिवस हर वर्ष 2 दिसंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों में प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाना और यह समझाना है कि प्रदूषण किस प्रकार मानव जीवन, पर्यावरण और पृथ्वी के संतुलन को प्रभावित करता है।
कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।