अंडर-14 में लगातार दूसरी बार चैंपियन, अंडर-19 में उपविजेता बनाकर रचा इतिहास
कटिहार/मुंगेर: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा कटिहार जिला प्रशासन के सहयोग से 20 से 22 नवंबर 2025 तक आयोजित एसजीएफआई बिहार स्टेट खो-खो चैंपियनशिप में मुंगेर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया।
अंडर-14 बालक वर्ग में मुंगेर की टीम ने लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, जबकि अंडर-19 बालक वर्ग में टीम ने उपविजेता बनकर जिले का मान बढ़ाया।
अंडर-14 में भागलपुर को तीन पॉइंट से हराकर बनी चैंपियन
मुंगेर की अंडर-14 टीम ने सभी लीग मुकाबलों में बेहतर खेल दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में टीम ने भागलपुर जिला को तीन अंकों से पराजित कर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया।
अंडर-19 में भी शानदार प्रदर्शन, उपविजेता बनी मुंगेर
अंडर-19 आयु वर्ग में भी मुंगेर के खिलाड़ियों ने एक के बाद एक मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई। यहां भी फाइनल मुकाबला भागलपुर से हुआ, जिसमें कप्तानी और टीम वर्क के बेहतरीन खेल के बावजूद मुंगेर की टीम उपविजेता रही।
हमारी पहली प्राथमिकता—खो-खो और खिलाड़ियों का विकास: हरिमोहन सिंह
मुंगेर जिला खो-खो संघ के सचिव एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के पीछे वर्षों की मेहनत और समर्पण है।
उन्होंने कहा—
“आठ साल पहले हमने खो-खो खेल और खिलाड़ियों को निस्वार्थ भाव से बढ़ावा देने का निर्णय लिया था। आज हमारी मेहनत रंग ला रही है। अब तक हमारे नेतृत्व में पांच दर्जन से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।”
मुंगेर को मिली शुभकामनाओं की बौछार
मुंगेर की दोनों टीमों की उपलब्धियों पर बधाई देने वालों में शामिल हैं—
- मुंगेर जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर
- खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू
- अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं फेडरेशन फाउंडर हरिमोहन सिंह
- खेल कार्यालय मुंगेर के नजीर मनीष कुमार, क्लर्क सुमित कुमार, ऋषि कुमार
- कोच अभिषेक कुमार, स्पोर्ट्स टीचर सुमन कुमार
- जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन
- मुंगेर जिला खो-खो संघ
- पैरा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार
- डांस बैटल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार
- मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन
- फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (बिहार चैप्टर, मुंगेर इकाई)
- आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया
- जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और समाजसेवीगण
मुंगेर की इस शानदार उपलब्धि ने जिले को एक बार फिर खेल जगत में नई पहचान दिलाई है।