बरहड़वा: बरहड़वा–फरक्का मुख्य मार्ग पर रविवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में अचानक छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान रिसोड़ की ओर से आ रहे दो बिना चालान के ओवरलोड बालू लदे ट्रक— पंजीयन संख्या JH 16 G-5983 और JH 16 H-2678 —को जब्त किया गया।
जांच के दौरान डीटीओ ने दोनों ट्रकों के चालकों से आवश्यक वैध कागजात की मांग की, लेकिन चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर दोनों वाहनों को जप्त कर बरहड़वा थाना के सुपुर्द कर आगे की विधिक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया।
छापेमारी के बाद डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी कुछ देर फूटानी मोड़ चेकपोस्ट पर रुके और फिर उसी मार्ग से वापस लौट गए। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई अवैध परिवहन, बिना कागजात के खनिज ढुलाई और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
उधर, स्थानीय सूत्र बताते हैं कि कोटालपोखर थाना क्षेत्र में शाम होते ही वेगर माइनिंग चालन से ओवरलोड लगभग 200 ट्रकों का परिचालन शुरू हो जाता है। ग्रामीणों के अनुसार प्रत्येक ट्रक से चेकनाका और पुलिस के नाम पर करीब 3000 रुपये अवैध वसूली की जाती है, जिससे क्षेत्र में अवैध परिवहन पर रोक लगाना एक बड़ी चुनौती बन गया है।