जमशेदपुर:सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा नगर भवन में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिमी विधान सभा के विधायक सरयू राय , विशिष्ट अतिथि के रुप में जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी , सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार , डीएसपी सतीश कुमार सिन्हा, एवं सेवा निवृत डीआईजी संजय रंजन सिंह , सम्मानित अतिथि के रूप में अरविन्द पटेल, डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, डॉ विजय कुमार सिंह पियूष, विजय सिंह , बिनोद कुमार, गोपाल प्रसाद, विश्राम प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, चंद्रमोहन चौधरी, धर्मनाथ प्रसाद, धर्मवीर सिंह, शैलेश कुमार, शंभू शरण, राजकुमार , विजय सिंह, अनिल कुमार , कौशलेंद्र कुमार, विजय किशोर, भूपाल कुमार, अविनाश कश्यप सिंह, श्री प्रकाश, अजय कुमार, अशोक कुमार, पिंटू, पुष्पेंद्र सिंह, विजय किशोर, शैलेन्द्र आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग दो हजार लोग उपस्थित थे।
धर्मेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच संचालन धीरेन्द्र कुमार एवं सुमेधा मल्लिक संयुक्त रूप से किये। इस दौरान छोटे – छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। बाद में बच्चों के बीच पारितोषिक वितरण किया गया। अंत में बैद्यनाथ जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।