बरहरवा। बरहेट मेजलछाजन समिति, ग्रामीणों तथा जलछाजन विकास दल के सदस्यों द्वारा प्रमुख गतिविधियाँ आयोजित की गईं । कलश यात्रा ग्रामीणों एवं बच्चों द्वारा जल संरक्षण एवं स्वच्छता के संदेश के साथ निकाली गई ।
इस मौके पर शपथ ग्रहण समारोह जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गईं । महिलाओं एवं युवाओं ने रंगोली के माध्यम से संदेश दिया। जल स्रोतों का पूजन कर जल संरक्षण का संकल्प लिया गया। पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण किया गया ।
मौके पर प्रशासित पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नाड मरांडी, झामुमो प्रखंड सचिव मुजिबुर रहमान,उप प्रमुख रूपक साह,झामुमो जिला संगठन सचिव छवि हेंब्रम,देव सोरेन,सुनिराम हांसदा, लुखिराम हेंब्रम, अब्दुल मजीद,बाबुलाल सोरेन,समदा सोरेन प्रशिक्षण पदाधिकारी रांची,जिला कृषि पदाधिकारी साहिबगंज,जिला उद्यान पदाधिकारी,साहिबगंज, जिला तकनीकी विशेषज्ञ,साहिबगंज, जलछाजन समिति के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य तथा जलछाजन विकाश दल के उपस्थिति थे ।
ग्रामीणों को जल संरक्षण, वृक्षारोपण एवं सामूहिक विकास के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर झारखण्ड राज्य की प्रगति, जल संरक्षण और हरित पर्यावरण के निर्माण हेतु सामूहिक संकल्प लिया।