जमशेदपुर:-टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग सोमवार को यूनियन के गोपेश्वर हॉल में आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह समेत तमाम यूनियन पदाधिकारी, कमेटी मेंबर तथा आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद थे। कमेटी मीटिंग में महामंत्री आरके सिंह विषय प्रवेश कराते हुए सबों से आगामी ग्रेड रीविजन पर सुझाव मांगे। सभी बारी – बारी से अपने विचार दिये। उन्होंने सबों की बातों को ध्यान पूर्वक सुना।
मीटिंग के दौरान कहा गया कि जो भी साथी सुझाव देना चाहते हैं वो आगामी एक सप्ताह के भीतर लिखकर भी अपना सुझाव यूनियन को दें सकते हैं। मीटिंग में उपस्थित तमाम यूनियन पदाधिकारी एवं कमेटी मेंबर अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह के प्रति पूर्ण विश्वास जताते हुए आगामी ग्रेड समझौता के लिए हाथ उठाकर समर्थन किये।
बाद में महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के हितों में निरंतर काम हो रहे हैं ताकि कर्मचारियों एवं उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके। उन्होंने यूनियन की एकजुटता तथा समरसता पर बल दिया।
मीटिंग का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। अंत में राष्ट्रीय गायन के उपरांत मीटिंग संपन्न हुआ।