बिहार के विभिन्न जिलों के सैकड़ों बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा किया
बंगलौर में आयोजित 44वीं जूनियर नेशनल खो – खो नेशनल चैंपियनशिप ( बालक एवं बालिका) – 2025 में भाग लेने वाली बिहार स्टेट बालक एवं बालिका टीम का सेलेक्शन ट्रायल आज इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में खो – खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा मुंगेर जिला खो – खो संघ के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया गया।
ये जानकारी मुंगेर डिस्ट्रिक्ट खो – खो एसोसिएशन के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने दी। मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर जिला आपदा के एडीएम संजय कुमार एवं खो – खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंगेर जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर एवं किलकारी मुंगेर प्रमंडल के सीपीसी पुष्कर मिश्रा ,बागवान पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर रीना कुमारी मौजूद थी ।
इस आयोजन में बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में बालक एवं बालिका खो – खो खिलाड़ी मौजूद थे।खो – खो खिलाड़ियों एवं जिला संघ प्रतिनिधियों के डिमांड पर 22 नवंबर को गुरु धाम आवासीय विद्यालय कोनीपार मानिकपुर सूर्यगढ़ा लखीसराय के ग्राउंड पर खो – खो एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा बिहार स्टेट जूनियर बालक एवं बालिका चैंपियनशिप आयोजित करने की घोषणा खो – खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू द्वारा की गई।
अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किए । साथ ही हमेशा खेल व खिलाड़ी के उत्थान एवं विकास में प्रशासनिक स्तर से हर संभव सहयोग करने का आश्वाशन दिए। इस आयोजन में खो – खो एसोसिएशन ऑफ बिहार , मुंगेर डिस्ट्रिक्ट खो – खो एसोसिएशन , जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन , पैरा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के गणमान्य पदाधिकारीगण एवं वॉलेंटियर्स का योगदान सराहनीय रहा।