रिपोर्टिंग: प्रेम कुमार साहू, घाघरा गुमला,
घाघरा ब्लॉक परिसर में प्रखंड प्रशासन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीडीओ दिनेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक महान कार्य है, जिससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है।
शिविर में ब्लॉक कर्मियों, ग्रामीणों और अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और कुल 14 यूनिट रक्तदान किया गया। बीडीओ ने ग्रामीणों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील भी की।
इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. अरविंद कुशल एक्का, सतीश कुमार, जसवंत महतो, आलोक कुमार, ज्ञानरंजन, कृष्णा साहू, पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करते हैं।