थाना प्रभारी राहुल सिंह और डॉ. सीताराम यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन
बिशुनपुरा (गढ़वा)। बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत मेन रोड स्थित पीहू साइबर कैफे के ठीक बगल में रविवार को श्री सांवरिया वस्त्रालय का भव्य उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सीताराम यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रवासियों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी और पूरे माहौल में उल्लास की भावना देखने को मिली।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि व्यापारिक गतिविधियों का विस्तार किसी भी क्षेत्र की प्रगति और समृद्धि का संकेत होता है। उन्होंने कहा कि बिशुनपुरा जैसे छोटे और उभरते कस्बे में इस प्रकार का वस्त्रालय खुलना स्थानीय लोगों के लिए बहुत बड़ी सुविधा है। इससे न केवल स्थानीय उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण वस्त्र आसानी से उपलब्ध होंगे, बल्कि यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने वस्त्रालय के संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईमानदारी, सेवा और विश्वास ही किसी भी व्यापार की सबसे बड़ी पूंजी होती है। यदि ग्राहकों को उचित मूल्य पर उत्तम सेवा दी जाए, तो व्यापार अवश्य सफलता की ऊंचाइयों को छूता है।
वस्त्रालय के प्रोपराइटर मंदिश प्रसाद गुप्ता ने जानकारी दी कि दुकान में साड़ियां, ड्रेस मटेरियल, जींस, पैंट, शर्ट, टी-शर्ट, फ्रॉक, टॉप, कुर्ती, लहंगा सहित बच्चों के लिए भी अनेक आकर्षक परिधान उचित दरों पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता दी जाएगी और विजयादशमी (दशहरा) के अवसर पर विशेष छूट की व्यवस्था भी की गई है।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित स्थानीय नागरिकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब कपड़ों की खरीदारी के लिए उन्हें दूर शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। एक ही स्थान पर इतने सारे विकल्पों की उपलब्धता बिशुनपुरा के लिए एक नई उपलब्धि है और यह क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहायक सिद्ध होगा।
समारोह में गोविंद कुमार गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, प्रदीप यादव, सुनील यादव, पंकज कुमार गुप्ता (शिक्षक), लक्ष्मी गुप्ता, दिलीप मिस्त्री, पुटू राम, सोनू गुप्ता, प्रदुमन कुमार रवि, नितेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उद्घाटन के उपरांत उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया और सभी ने नवदुकान की सफलता, समृद्धि और दीर्घायु संचालन की मंगलकामना की।