गढ़वा, 22 सितंबर 2025: बिहार-झारखंड के कुख्यात अपराधी धीरज मिश्रा के गिरोह द्वारा गढ़वा में ज्वेलरी शॉप और बैंक लूट की योजना की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) गढ़वा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों ने सादे लिवास में शहर के विभिन्न स्वर्ण दुकानों के आसपास निगरानी शुरू की।
करीब दोपहर 2:30 बजे दो बाइक और एक स्कूटी पर सवार आठ संदिग्ध युवक डाल्टनगंज से टंडवा चौक की ओर आते दिखे। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने सभी को दौड़ाकर दबोच लिया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, 2 चाकू, 8 मोबाइल, 2 बाइक, 1 स्कूटी और ₹15,000 नकद बरामद किए गए। पूछताछ में इन सभी ने गढ़वा में लूट की योजना की बात कबूल की है। पुलिस ने इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस संबंध में गढ़वा थाना में कांड संख्या-429/25 दर्ज किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि गढ़वा में अपराध की कोई जगह नहीं है।