Read Time:1 Minute, 22 Second
धनंजय कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा ):- खरौंधी प्रखंड के विभिन्न ग्रामों चौरिया,अरगी,तोरेलवा,,खरौंधी,सहित पूरे प्रखंड के प्रत्येक पूजा पंडालों में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ी |बताते चले कि शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन यानी कलश स्थापना का दिन प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखा गया।
ग्राम चौरिया के पूजा पंडाल में पंडित सुनील पाठक के द्वारा पूजा सम्पन्न कराया गया|पंडित सुनील पाठक ने बताया कि आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है,यह दिन माता शैल पुत्री के लिए समर्पित है|
माता शैल पुत्री हिमालय के बेटी और माता दुर्गा के पहली रूप है|इस अवसर पर मुख्य पुजारी मनोज चौधरी,पूनम देवी,पूजा कुमारी,रानी कुमारी ,बेबी कुमारी,मंजू कुमारी,मुकेश यादव,सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे|