मिर्ज़ाचोकी । स्वच्छता पखवाड़ा के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम को लेकर सोमवार को नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने फॉसिल्स पार्क स्थित मंडरो के कला संस्कृति भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया और कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए आगे बढ़ाना है। इससे पहले बाबूलाल मरांडी के मिर्जाचौकी आगमन पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता उर्फ पप्पू शाह ने अपने आवास पर नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को फूल माला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा 17 सितंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी इस दौरान सांसदीय खेलकूद कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत अभियान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मदिन भी मनाएगी सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित होगा।उन्हौने झारखंड सरकार के कार्य प्रणाली पर भी कई गंभीर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है.
आज खनन क्षेत्र का जिस तरह से विकास होना चाहिए बिल्कुल वैसा विकास नहीं हुआ सरकार सिर्फ अपने विकास में लगी हुई है। मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सालखु सोरेन पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम पूर्व जिला अध्यक्ष पप्पू शाह,अनिल मुर्मू नीलमणि मुर्मू मनोज वर्मा, ललन वर्णवाल केदार भगत,जितु भगत, बलिराम भगत,सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।