कोटालपोखर।अश्विन माह कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को बाबूलाल नंदलाल बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरहरवा के प्रांगण में विद्या भारती झारखंड के बैनर तले जिला स्तरीय सप्तशक्ति संगम एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रीता पासवान कार्यक्रम की संयोजिका हेमा कुमारी एवं मुख्य वक्ता लता दीदी मौजूद रही। इस दौरान सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन मां भारती मां शारदे की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित दीदीयो के बीच अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान साहिबगंज एवं पाकुड़ जिले के सभी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षिका शामिल हुई।
यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में 75 लाख शिक्षिकाओं के बीच चल रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर संघ शताब्दी वर्ष के रूप में देश के विभिन्न क्षेत्र में विभिन्न संगठनों के द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन चला रही है।
इसी निहित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी विद्या भारती झारखंड के बैनर तले जिला स्तरीय शपशक्ति संगम का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने अपने संबोधन में कुटुंब प्रबोधन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सभी विद्यालय में करना है।
और संदेश देना है कि किस प्रकार दो परिवार को जोड़कर एक रखना है। सभी विद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में माता को आमंत्रित करना है। वक्ताओं ने कहा कि माता ही होती है शक्ति, वह जिस प्रकार चाहे बच्चों को इस प्रकार परिणत कर सकती है।
महिला ही अपने पति को सच्चे कर्म द्वारा कमा कर लाने को प्रेरित करती है। कार्यक्रम के समापन में साहिबगंज एवं पाकुड़ जिले के शिशु मंदिर विद्यालय से आई शिक्षिकाओं एवं मुख्य अतिथियों के बीच मां दुर्गा का अस्त्र तरवाल वितरण कर मातृशक्ति को जगाने का कार्य किया गया।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका के लाभ है विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र सर समाज सेवी सुमन भगत सहित अन्य लोग शामिल थे।