गोमिया:-गोमिया प्रखंड अंतर्गत जागेश्वर विहार रेलवे स्टेशन पर समीप कुडमी समाज के द्वारा 20 सितंबर को रेल रोका डहर छेका आहूत कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो की उपस्थिति में जागेश्वर थाना में बैठक की गई.
बैठक में महुआटांड थाना प्रभारी कृष्ण कांत कुशवाहा, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, जागेश्वर के अलावा रेल थाना प्रभारी भीम राम मुख्य रूप से उपस्थित थे, बैठक में कुडमी समाज के लोग जो अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं उन्हें भी बैठक में.शामिल किया गया था.
Bdo श्री महतो ने आंदोलन कारियों से कहा किसी तरह का कोई ऐसा कार्य न किया जाए जिससे राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान के अलावा आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़े उन्होंने कहा आंदोलनकारी शांतिपूर्वक आंदोलन करें किसी भी कीमत पर कानून को हाथ मे ना ले नहीं तो प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने को.मजबूर होना पडेगा.
बैठक के बाद सभी थाना प्रभारी और आंदोलनकारी जागेश्वर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया और आंदोलनकारी स्टेशन क्षेत्र में धरना प्रदर्शन जगह का चिन्हित किया गया ,इधर आदोलन कारियों ने कहा आदोलन शांति पूर्वक किया जायेगा पर.जो संगठन का निर्देश है पर हर हाल में आदोंलन को धार दार करने की बाते कही,मौके पर.उप प्रमुख अनिल कुमार महतो, इन्द्रनाथ महतो, पंचदेव महतो, पंकज चौधरी.आकाश कुमार, गिरधारी महतो, किशुन महतो,अंकेशर महत़ो, त्रिदेव कुमार, राजेंद्र महतो, गौतम कुमार, कामदेव महतो चूरामन महतो,