Read Time:1 Minute, 7 Second
उधवा। यूपी के कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने पर 25 मुस्लिम युवकों पर दर्ज एफआईआर के विरोध में शुक्रवार को उधवा प्रखंड के तीनपहाड़ में जुमे की नमाज़ के बाद गोशिया जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने हाथ में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे बोर्ड दिखाकर आपत्ति दर्ज कराई।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने एफआईआर को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए निर्दोष युवकों पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि “आई लव मोहम्मद लिखना अपराध नहीं, बल्कि व्यक्तिगत आस्था की अभिव्यक्ति है।”
मौके पर शकील अंसारी, राशिद बबुआ, फिरोज़ अंसारी, मो. सद्दाम, दस्तगीर अंसारी, मो. माशूक, फतावल, मो. मिठू अंसारी, नसीम टींकू, आफताब सहित कई लोग मौजूद रहे।