जमशेदपुर : पिछले दिनों बोकारो में ( 12-13 सितंबर 2025 को ) 33 वां सीसीक्यूसी ( चैप्टर कन्वरसेशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स – 2025 ) नामक प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। इसे क्यूसीएफआई बोकारो चैप्टर द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों की कुल 44 टीमें भाग ली थी।
इसी कड़ी में टाटा मोटर्स के फाउंड्री डिवीजन की सफल टीम सर्वोच्च पुरस्कार ( पर एक्सलेंस अवार्ड ) हासिल करने में सफल हुई । इस प्रतिस्पर्धा का थीम था क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स फॉर आत्मनिर्भर विकसित भारत। निर्माण एवं सेवा क्षेत्र में निरंतर सुधार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में टाटा मोटर्स की कुल 4 अलग – अलग टीमें भाग लीं थीं। फाउंड्री डिवीजन की सफल टीम निर्धारित थीम पर आधारित प्रेजेंटेशन , मॉडल , प्रश्नोत्तरी आदि की प्रस्तुति के बदौलत पर एक्सलेंस अवार्ड ( par Excellence Award ) हासिल करने में सफल हुई।
इधर टाटा मोटर्स के फाउंड्री डिवीजन में शुक्रवार को इस उपलब्धि के अवसर पर प्रबंधन एवं यूनियन की ओर से सफल टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, डिवीजनल हेड डॉ डीएस पदन समेत वरीय पदाधिकारी इस सम्मान समारोह में उपस्थित थे। सबों ने सफल टीम के सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि प्रबंधन के कुशल नेतृत्व में जब हमारे मजदूर भाई कुछ अच्छा कर वापस लौटते हैं तो यह नि:संदेह प्रबंधन एवं यूनियन के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण होता है। मैं सबों से अनुरोध करता हूं कि टाटा मोटर्स का झंडा इसी तरह हर क्षेत्र में बुलंद रहे इसके लिए हर संभव प्रयास करना है। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने शुभकामनाएं देते हुए इस उपलब्धि के लिए टीम एवं मार्गदर्शक मंडली के प्रयासों को सराहा।
मंच संचालन रणविजय सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शैकत भट्टाचार्य ने किया।