बरहरवा। मॉडल कॉलेज, मुरली में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह के अध्यक्षता में मेरा शौचालय मेरा सम्मान’ विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं आस-पास के ग्रामीणों को स्वच्छ शौचालय के नियमित उपयोग के प्रति प्रेरित करना और खुले में शौच से होने वाले स्वास्थ्य संकटों के प्रति जागरूक किया गया। छात्रों द्वारा स्वच्छ शौचालय – स्वस्थ जीवन, गंदगी से बीमारी भागे, स्वच्छता से खुशहाली जागे जैसे नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
इसके बाद विद्यार्थियों ने परिसर में बने शौचालयों का निरीक्षण किया और उनकी सफाई व्यवस्था से संतोष व्यक्त किया। साथ ही छात्र एवं शिक्षकों की टोली ने नजदीकी ग्रामीण घरों का दौरा किया।
ग्रामीणों से स्वच्छ शौचालय का नियमित प्रयोग करने की अपील किया और खुले में शौच से होने वाली बीमारियों जैसे दस्त, डेंगू, हैजा और अन्य संक्रामक रोगों के खतरों से अवगत कराया। मौके पर डॉ. रमजान अली, डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. सत्यमूर्ति झा,डॉ. मोहम्मद जावेद ,अजय सोनी आदि अन्य उपस्थित थे।