जमशेदपुर: बुधवार को टाटा मोटर्स में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। प्लांट हेड सुनील तिवारी, एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह , विभिन्न डिवीजनों के वरीय पदाधिकारी, यूनियन के पदाधिकारी समेत भारी संख्या में कर्मचारी इस अवसर पर मौजूद थे।
प्लांट हेड सुनील तिवारी सबों को विश्वकर्मा पूजा की ढ़ेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब सुरक्षित रहे यह बात सबसे पहले सुनिश्चित करनी है। उसके बाद गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर हम सबों को यह शपथ लेना चाहिए कि हम सब सुरक्षा मानकों का हमेशा ध्यान रखेंगे , क्वालिटी तथा कंपनी के प्रतिष्ठित में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा विश्व के सबसे पहले इंजीनियर थे।
जिनके कला को आज हम सब पूजते हैं। उन्होंने सबों को सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने तथा आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि टाटा मोटर्स में आयोजित विश्वकर्मा पूजा उत्सव में पूरे जमशेदपुर के लोग आते हैं। भगवान विश्वकर्मा पूरे जमशेदपुर वासियों को खुशहाल रखें । सबों पर आशीर्वाद बनाएं रखें ऐसी कामना है। उन्होंने कहा कि यह कंपनी केवल गाड़ी नहीं बनाती है। गाड़ी बनाने के साथ – साथ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है।
रक्तदान में कीर्तिमान सर्वविदित है। उसी प्रकार तीरंदाजी, वाहन चालन ट्रेनिंग , पर्यावरण आदि अनेक कार्यक्रम सामाजिक गतिविधियों के तहत संचालित है। पिछले दिनों हम सब ऐसे कार्यक्रम का मुआयना भी किये। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में कंपनी का उत्कृष्ट योगदान रहा है। जितनी हरियाली कॉलोनी क्षेत्र में है उतना कहीं नहीं है। उन्होंने सबों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी।
यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद , विश्वकर्मा पूजा के सुंदर और सफल आयोजन के लिए सबों के प्रति आभार जताया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन ईआरसी के जीएम जुवराज संधु ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्लांट हेड सुनील तिवारी, अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह समेत तमाम आगंतुक अतिथि विश्वकर्मा पूजा पर हवन किये, भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किये तथा नारियल फोड़े। बाद में सभी विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिये। कर्मचारियों के बीच प्रसाद व सोनपापड़ी का पैकेट वितरित किया गया।
प्लांट हेड, यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री घूम – घूमकर स्टॉलों का किये मुआयना।
प्लांट हेड सुनील तिवारी, अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय आदि कंपनी परिसर में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लगाएं गये विभिन्न स्टॉलों का मुआयना किये। सीएसआर के तहत जारी गतिविधियों से रू-ब-रू हुये। इस दौरान हजारों लोगों को फलदार पौधे बांटे गये। सबों ने कंपनी के पूर्व के उत्पादित वाहनों जिसमें 1954 में उत्पादित ट्रक , 1928 में उत्पादित कार तथा 1945 में उत्पादित ( डिफेंस वाहन ) थार – 1 – V वाहनों का मुआयना किये।
लक्की ड्रा कार्यक्रम आयोजित।
विश्वकर्मा पूजा में आएं कर्मचारियों के उत्साहवर्धक के लिए लक्की ड्रा कार्यक्रम आयोजित की गई। प्लांट हेड, यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह समेत तमाम आगंतुक कर्मी अपने नाम का पर्चा बॉक्स में डालें। बाद में लक्की ड्रा से नामों की घोषणा की गई।