गुमला:- स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत बुधवार को घाघरा ब्लॉक परिसर में साफ-सफाई अभियान की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ दिनेश कुमार की उपस्थिति में हुआ।
इस क्रम में बीडीओ दिनेश कुमार कर्मियों और राशन डीलरो के साथ ब्लॉक परिसर में फैले गंदगी को झाड़ू लगाकर साफ किया। बीडीओ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है।
बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। अभियान का उद्देश्य जन-जागरूकता बढ़ाना और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जिम्मेदार बनाना है। बीडीओ ने बताया कि यह अभियान आज से लगातार चलेगा और 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के दिन इसका समापन होगा।वही कार्यक्रम में बीडीओ के क्रम में बीडीओ ने लोगों को प्रेरित किया कि इसी सोच के तहत हमें अपने घर, मोहल्ले और कार्यस्थल को स्वच्छ रखना चाहिए।
मौके पर कई कर्मी राशन डीलर उपस्थित थे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से साफ-सफाई करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।