Gumla/घाघरा थाना परिसर में सीओ खाखा सुशील कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सप्तमी से लेकर विजयदशमी तक संध्या 6:30 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया।
सीओ ने सभी पूजा समितियों को पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र और अध्यक्ष–सचिव सहित थाना का मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश दिया। साथ ही, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और डीजे में अशोभनीय या तेज़ आवाज़ वाले गाने से बचने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि भड़काऊ गाने बजाने पर डीजे ऑपरेटर पर कार्रवाई होगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि घाघरा प्रखंड में कुल 11 स्थानों पर दुर्गा पूजा आयोजित होगी, जिनमें 7 लाइसेंसी और 4 बिना लाइसेंस वाले पंडाल शामिल हैं। समिति के सदस्यों ने फर्स्ट ऐड सुविधा, शराब पर प्रतिबंध और स्पीड राइडर पर निगरानी की मांग रखी, जिस पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. ए.के. एक्का ने आश्वासन दिया।
इस दौरान बताया गया कि देवाकी एवं आदर में एकादशी के दिन रावण दहन का आयोजन होगा। बैठक में बीडीओ दिनेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी पुनीत मिंज, डॉ. एक्का सहित विभिन्न पूजा पंडालों के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।