संवाददाता केशव तिवारी
बरहरवा:- रांगा थाना पुलिस ने बीते गुप्त सूचना पर शिवा पहाड़ में अवैध नकली विदेशी शराब के खिलाफ शनिवार के दिन 2 बजे छापेमारी की। इस क्रम में पुलिस ने एक घर से बड़ी अवैध विदेशी नकली शराब का फेक्ट्री का उद्भेदन किया।
बरामदी
पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के 202 बोतल अवैध नकली विदेशी शराब, 432 खाली बोतलें, 1088 ढ़कनें, 1296 विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, 20 लीटर की एक जार में स्प्रिट, शराब रंगने वाला रंग 100 एमएल बरामद किया है। नकली शराब के ब्रांड में इम्पियर ब्लू 375 एमएल की 10 बोतल व 180 एमएल की 25 बोतल, आरएस की 375 एमएल की 27 बोतल व 180 एमएल की 35 बोतल, बी-7 375 एमएल की 25 बोतल व 180एमएल की 80 बोतलें शामिल था।
थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि शिवा पहाड़ में अवैध नकली विदेशी शराब बनाने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। सूचना मिली थी कि शिवा पहाड़ गांव में बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब बनाकर आस पास क्षेत्र में बेचा जा रहा है।
नकली शराब बनाने में शामिल अभियुक्त
इस संबंध में केन्दुआ के मोहन मंडल, चंदन साहा, केन्दुआ चौक के मुकेश पांडेय व दुर्गापुर के सूचित साह के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
अवैध नकली विदेशी शराब फैक्ट्री से एक व्यक्ति भागने में सफल- पुलिस की छापेमारी दल शिवा पहाड़ सड़क किनारे एक घर पर पहुंचते ही एक व्यक्ति वहां से भागने में सफल रहा है। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि नकली विदेशी शराब लोगों के सेहत के लिए जानलेवा है, इसे बनाने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नकली विदेशी शराब लोगों जानलेवा
शिवा पहाड़ में नकली विदेशी शराब फेक्ट्री पुलिस द्वारा उद्भेदन होने के बाद विदेशी शराब पीने वाले लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। नकली शराब बनाने वाले इतना जानकर है कि अच्छे ब्रांड में गिनती होने वाला ब्लेंडर्स प्राइड जैसे महंगी नकली शराब भी बनाने लगे हैं।
नकली शराब बनाने में स्प्रिट, मिथाइल अल्कोहल, इथाइल अल्कोहल, यूरिया, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जैसे कई केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। जो शराब को जहरीला बना देते हैं। सामान्य तौर पर शराब पीने वाले असली और नकली शराब में अंतर नहीं कर पाते हैं क्योंकि इनका स्वाद व गंध लगभग एक जैसी ही होती है। इसी का फायदा उठाकर शराब तस्कर अवैध नकली शराब आसानी से खपा देता हैं, जो लोगों के लिए जानलेवा बन जाती है।
छापेमारी दल
छापेमारी दल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, पुअनि गौरव भगत, सअनि अरविंद सोरेन, सशस्त्र बल के हवालदार रमेश बेसरा, विनोद कुमार व अन्य मौजूद थे।