कांके। 12 सितम्बर 2025
कांके प्रखंड के कटमकूली गांव में शुक्रवार को कांके ब्लॉक 4S4R फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी की वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि प्रसार विभागाध्यक्ष डॉ. बी.के. झा रहे। उन्होंने किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठित होकर खेती करने से किसानों को सस्ते दर पर इनपुट्स गांव में ही उपलब्ध होंगे और सामूहिक विपणन के जरिये उन्हें बेहतर मूल्य भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी किसानों और बाजार के बीच कड़ी का काम करेगी तथा आने वाले वर्षों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कर व्यवसाय का विस्तार करेगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एफपीओ के प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव अभिषेक श्रीवास्तव ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। एफपीओ के प्रबंध निदेशक राजेंद्र महतो ने पिछले वित्तीय वर्ष का लाभ-हानि विवरण प्रस्तुत किया और आगामी वर्ष की कार्ययोजना साझा की।
निदेशक मोतीराम महतो ने किसानों से खाद, बीज और कीटनाशक की सामूहिक मांग करने का आह्वान किया ताकि गुणवत्तापूर्ण इनपुट्स सस्ते दर पर उपलब्ध हो सकें। निदेशक सीमा कुजूर और अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखे।
सभा में कांके प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए किसान सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर कंपनी के कॉमन सर्विस सेंटर का भी उद्घाटन किया गया, जिसके माध्यम से किसानों की फसल का सर्वे किया जाएगा।