बोरियो।
सीएस के निर्देश पर शनिवार को बांझी प्रखंड के धपानी पहाड़ गांव में हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का नेतृत्व डॉ. बिनोद कुमार ने किया, जबकि जिला मलेरिया सलाहकार डॉ. सती बाबू डाबड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
करीब 200 की आबादी वाले गांव में 75 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच के दौरान 6 लोगों में मलेरिया के लक्षण पाए गए। सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
मेडिकल टीम में डॉ. बिनोद कुमार, डॉ. समीर राज, डॉ. जय जय कुमार, एमटीएस मनोहर पंडित, सीएचओ सुमित्रा गुड़िया, एएनएम सपना कुमारी, एमटीडब्ल्यू मुन्ना ठाकुर, एमपीडब्ल्यू मुरारी लाल गौंड, शशि शेखर शर्मा और साहिया चांदी पहाड़िन शामिल थे।
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण से गांव में बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी।