पलामू:- पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव से अगस्त महीने में हुए सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली,बताया गया कि अगस्त में 14 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें 12 लोगों की मृत्यु व 08 लोग घायल हैं।
समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति,ब्लैक स्पॉट,अतिक्रमण सड़क जागरूकता कार्यक्रम पर समीक्षा करते हुए विभिन्न अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।इस दौरान पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन की भी समीक्षा की गयी।
अगस्त माह में 596 वाहनों की हुई जांच,14 लाख 63 हज़ार 750 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया।बैठक में डीटीओ ने बताया कि अगस्त माह में कुल 596 वाहनों की जांच की गयी है।इस दौरान 537 वाहनों से जुर्माने के तौर पर 14 लाख 63 हज़ार 750 रुपए की वसूली की गयी है।
इस दौरान डीटीओ ने सभी थाना प्रभारियों से वाहन जांच के दौरान प्रेशर हॉर्न से संबंधित जांच करने व इसका रिपोर्ट भेजने की बात कही।इसके साथ ही विभिन्न अंचलो से ब्लैक स्पॉट का रिपोर्ट भेजने की बात कही।
बैठक में सीएस को गुड सेमेरिटन योजना के प्रति गंभीरता बरतते हुए लोगों को लाभान्वित करने की बात कही।इसी क्रम में डीसी ने निजी हॉस्पिटल्स द्वारा आईआरएडी के तहत एंट्री सुनिश्चित करवाने की बात कही।इसके अलावे उन्होंने हिट एंड रन के मामलों,ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान,स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना आदि की समीक्षा की।
वहीं एसपी ने विभिन्न सड़कों पर अवस्थित स्पीड ब्रेकरों पर ऐसी व्यवस्था करने पर बल दिया जिससे कि राहगीरों को सड़क पर चलते वक्त उक्त स्पीड ब्रेकर दूर से ही नज़र आ जाये।
मौके पर पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन,अपर समाहर्ता,सिविल सर्जन,तीनों एसडीओ,जिला शिक्षा अधीक्षक,उत्पाद अधीक्षक,जिला परिवहन पदाधिकारी,विभिन्न सांसद व विधायक प्रतिनिधि समेत सड़क सुरक्षा समिति के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।