पलामू:- पलामू जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर के नेतृत्व और पहल पर जिले के सभी थाना एवं ओपी में आम लोगों के लिए बैठने की सुविधा और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है।
गौरतलब है कि पिछले माह हुई समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि थाने और ओपी पर जो भी आमजन अपनी शिकायत दर्ज कराने अथवा अन्य कार्य हेतु आते हैं, उनके लिए बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।
इसी क्रम में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि थाने आने वाले लोगों के लिए उचित कुर्सी, बेंच आदि बैठने की व्यवस्था तथा पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाए।इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच आपसी विश्वास तथा सहयोग को और सुदृढ़ करना है। जब कोई व्यक्ति अपनी समस्या या शिकायत लेकर थाने आता है, तो उसे अनावश्यक असुविधा न हो। उसे सम्मानजनक और दोस्ताना वातावरण मिले, ताकि पुलिस-जनता संबंध और भी सौहार्दपूर्ण बन सकें।
“पुलिस जनता की मित्र है, और जनता की समस्याओं को सहज और सरल वातावरण में सुनना तथा उसका निराकरण करना ही पलामू पुलिस की प्राथमिकता है।
थानों में की गई इस व्यवस्था का नियमित निरीक्षण भी किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह सुविधा सुचारू रूप से चल रही है और आमजन को वास्तविक लाभ मिल रहा है।