Read Time:56 Second
रिपोर्टिंग प्रेम कुमार साहू
घाघरा(गुमला):-घाघरा देवकी पेट्रोल पम्प के पास MVI रॉबिन अजय सिंह ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस क्रम में बॉक्साइट ट्रक सहित अन्य गाड़ियों का कागजातों की जांच की गई। जिन वाहनों के कागजात दुरुस्त नही थे उनसे जुर्माना वसूल किया गया।
उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का अक्षरशः पालन न करने वाले एवं वाहनों के कागजात न होने पर 91750 रुपया की राशि वसूली गयी। उन्होंने चालकों से जुर्माना लेते हुवे उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि गाड़ी का सभी कागजात दुरुस्त रखें मौके पर उनके कई कर्मी शामिल थे।