बरहरवाl शनिवार को बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह पंचायत के चिहार पहाड़ का एक अधेड़ महिला चमरी पहाड़िन (60) का शव माड़ ए कोटा पहाड़ के झाड़ी में फेंका हुआ मिला l
वहीँ इस मामले मे मृतक का बेटा बासु पहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी मां बीते दो दिन यानि गुरुवार से घर से गायब थी l मैं जब घर आया तो देखा घर पर नहीं है पता चला बगल के ही संथाली टोला शराब पीने गई है l
वहीँ पता करते हुए संथाली गांव पहुंचा तो वहाँ के स्थानीय लोगों ने बताया कि तुम्हारी गांव के ही एक बुजुर्ग व्यक्ति सुकू पहाड़िया के साथ शराब पीने आई थी और उसके बाद सुकू पहाड़िया जबरदस्ती नशे के हालत में तुम्हारी माँ को खिंच कर ले जा रहा था l उसके बाद पुरा गांव खोजा कहीं नहीं मिला l
आज बग़ल मे माड़ ए कोटा पहाड़ी क्षेत्र के एक झाड़ी मे मिला l वहीँ मृतक का पुत्र बासु पहाड़िया ने बताया कि लाश के गला दबाने का निशान भी है ,इसलिए ये हत्या का मामला है और कहीं ना कहीं सुकू पहाड़िया ही मेरी माँ का कातिल है l
इधर घटना की सूचना मिलते बरहेट थाना स0 अ0 नि0 असीम कुजूर, एएसआई मुद्रा पूर्ति दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया एवं पोस्टमार्टम हेतु साहिबगंज भेज दिया l
पुलिस ने बताया कि इसको लेकर अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलते ही मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रावाई की जाएगी l