नावा बाजार(पलामू):- नावा बाजार प्रखंड सभागार में शनिवार को अग्रगति इंडिया संस्था की ओर से वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कैंप का उद्देश्य ग्रामीण को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और इन्हें वित्तीय प्रणाली से जोड़ना है। मौके पर सीएफएल कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार रजक द्वारा एवं ट्रेनर प्रियंका कुमारी ने ग्रामीणों को बजट प्रबंधन बैंकिंग प्रणाली बीमा योजना और डिजिटल लेनदेन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के दौर में वित्तीय साक्षरता सिर्फ जानकारी नहीं बल्कि एक आवश्यकता है। जब ग्रामीण बैंकिंग एवं डिजिटल लेनदेन के सही तरीके समझेंगे तभी वह ठगी और धोखाधड़ी से बचकर अपने भविष्य की सुरक्षित बना पाएंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, यूपीआई एवं मोबाइल वॉलेट का सुरक्षित उपयोग तथा साइबर धोखाधड़ी से बचाव पर विशेष चर्चा की गई। ग्रामीणों को आगे किया गया कि अनजाने में व अपने बैंक खाता का उपयोग किसी और से ना कराए।
उक्त मौके पर जेएएसलपीएस बीपीएम हरेंद्र रजक सिसी लक्ष्मी कुमारी सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।