
Latehar | Aug 29, 2025
लातेहार जिले के औरतांड, मनिका स्थित Aerosoft Health Care Pvt. Ltd. के ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को Aerosoft Health Care Pvt. Ltd. एवं Universal Ideal Sewa Samiti के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कौशल पदाधिकारी संतोष कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को स्व-रोजगार एवं रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से इलेक्ट्रीशियन टूल किट का वितरण किया गया तथा चयनित प्रशिक्षुओं को ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
इसके अलावा Aerosoft Health Care Pvt. Centre की ओर से प्रशिक्षुओं को माइक्रोवेव ओवन और सिलाई मशीनें भी वितरित की गईं।
कार्यक्रम में जिला कौशल पदाधिकारी के साथ प्रवीन भास्कर (UNDP), मनोज शर्मा (UISS, बिरसा, मनिका लातेहार) अपनी टीम सहित तथा पंकज कुमार वर्मा अपनी सेंटर टीम सहित मौजूद रहे। बड़ी संख्या में प्रशिक्षु भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
