
बरहड़वा। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (पलाश) के तहत रिसौर संकुल स्तरीय महिला प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा शुक्रवार को पुराने पतना पंचायत भवन में उत्साहपूर्वक आयोजित हुई।
आमसभा में रिसौड़, सातगाछी, महाराजपुर, बटाईल और आहुतग्राम पंचायतों की सैकड़ों सखी मंडलों की महिलाएं शामिल हुईं। मुख्य अतिथि जिला वित्त प्रबंधक राजेश रॉय, जिला प्रबंधक सतीश कुमार, बीपीएम फैज आलम, जेआरजीबी झिकटिया शाखा प्रबंधक चंदन कुमार और कोऑपरेटिव बैंक प्रबंधक एजाज अहमद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बैठक में संकुल संघ के वार्षिक आय-व्यय और मुनाफे का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। सक्रिय महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडरों को सम्मानित किया गया। इस दौरान नए पदाधिकारियों का चयन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई।
मुख्य अतिथियों ने दीदियों को वित्तीय लेन-देन की पारदर्शिता, ऑडिट रिपोर्ट, खाता-बही संधारण और सखी मंडल की नियमित बैठकों की महत्ता पर मार्गदर्शन दिया। प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक फैज आलम ने महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही, बैंक अधिकारियों ने विभिन्न सरकारी और बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी ताकि महिलाएं इनका लाभ लेकर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।