
बरहरवा।
बरहेट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचकठिया बाजार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव युवक क्लब, पंचकठिया के तत्वावधान में भव्य गणेश महोत्सव के साथ सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
बुधवार को गणेश मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
गणेश महोत्सव को लेकर आकर्षक पंडाल सजाया गया है तथा भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमा स्थापित की गई है। क्लब के अध्यक्ष सुरेश साह ने बताया कि पंचकठिया बाजार में गणेश महोत्सव और भागवत कथा का आयोजन पिछले 15 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस वर्ष भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं।
कथावाचन के लिए वृंदावन से आई कथा व्यास देवी आरती भारद्वाज के श्रीमुख से सात दिवसीय कथा का वाचन किया जाएगा।
मौके पर आयोजन समिति के सचिव प्यारेकांत साह, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश साह, तथा बिहारी, सुनील, पंचानंद, रूपेश, कुंदन, यशवंत, अमन, चितरंजन, राकेश, मुकेश, हेमंत, सरजू, अरविंद सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।