
बरहरवा। बरहेट–बोरियो मुख्य सड़क स्थित सिंगा मोड़ के समीप मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार फुलभंगा गांव निवासी अत्ताउल्लाह अंसारी (52), उनकी पत्नी सबीजन बीबी (45) तथा पुत्र आतिफ अंसारी (6) मोटरसाइकिल से इलाज कराकर बरहेट से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से एक अन्य मोटरसाइकिल पंचकठिया बाजार से बरहेट की ओर जा रही थी। सिंगा मोड़ के समीप दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे के बाद तीनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि हादसे के कारण घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
उधर घटना की सूचना मिलते ही बरहेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को जब्त कर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उनका आरोप है कि मोड़ पर उचित संकेतक और रफ्तार नियंत्रण के इंतजाम नहीं होने से हादसे की आशंका बढ़ जाती है। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बरहेट-बोरियो मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही तेज रहती है, लेकिन संकरी सड़क और मोड़ों के कारण दुर्घटनाएं आम बात हो चुकी हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन और सड़क निर्माण विभाग को मिलकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए।