
रिपोर्ट: प्रेम कुमार साहू, घाघरा गुमला
घाघरा। प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को आदित्य हेल्थ केयर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. दीक्षा कपूर ने किया।
शिविर में पेट संबंधी बीमारियों से ग्रसित 125 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया और आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। डॉ. दीक्षा ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से पेट दर्द, गैस, पेट फूलना, शौच की आदतों में बदलाव, बिना वजह उल्टी आना तथा मल में रक्त जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच एवं इलाज किया गया।
उन्होंने बताया कि जिन मरीजों की आवश्यक दवाएं शिविर में उपलब्ध नहीं थीं, उन्हें बाहर से दवा लेने की सलाह दी गई। डॉ. दीक्षा ने कहा कि उनका प्रयास है कि पेट से जुड़ी बीमारियों का इलाज गांव स्तर पर ही संभव हो, ताकि ग्रामीण मरीजों को शहरों में भटकना न पड़े।
इस मौके पर डॉ. ज्योति पूनम सिंह, अमित कुमार, डॉ. नवनीत समेत अन्य सहयोगी कर्मी भी उपस्थित थे।