
बरहरवा:- बरहेट प्रखंड परिसर सभागार में सोमवार को पाई 2.0 को लेकर बैठक आयोजित कि गई l वहीँ बैठक की अध्यक्षता प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील दास ने की l
बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सचिव, पंचायत वीएलई शामिल हुए l इस दौरान प्रखंड सीएससी समन्वयक मुजफ्फर अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पंचायत सचिव अपने अपने पंचायत के वित्तीय वर्ष 2023-24 के सभी योजनाओं की जानकारी पंचायत के वीएलई को रिपोर्ट देने की बात कही l
पाई 2.0 में बाल विकास परियोजना , आपूर्ति, मनरेगा, स्वास्थ विभाग , कृषि,पशुपालन, आवास योजना के अलावा अन्य विभाग शामिल है l इन सभी विभागों से जुड़ी योजना की जानकारी पंचायत के वीएलई को रिपोर्ट दे l जो वीएलई के माध्यम से योजना डाटा इंट्री की जाएगी l प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील दास ने कहा कि सभी पंचायत सचिव जल्द से जल्द रिपोर्ट देने का दिशा निर्देश दिया l
मौके पर पंचायत सचिव देव शंकर , मोहन मुर्मू, रीना कुतिंया, वीएलई मुक्ताज अंसारी, विनोद,रुद्र देव शील,सरफराज अंसारी अन्य मौजूद थे l