
जमशेदपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, जमशेदपुर की ओर से विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर ग्लोबल मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन 24 अगस्त (रविवार) को किया जाएगा। यह शिविर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सोनारी स्थित यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर (विवेक मॉल के पास) में होगा।
ब्रह्माकुमारी की क्षेत्रीय निदेशिका बी.के. अनु दीदी ने बताया कि रक्तदान केवल जीवनदान नहीं है, बल्कि यह मानवता, एकता और करुणा का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि “ रक्तदान सबसे बड़ा दान है, यह जीवन और मूल्यों का उत्सव है।” उन्होंने बताया कि यह अभियान भारत और नेपाल के हजारों ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्रों पर भी एक साथ चलाया जा रहा है।
जमशेदपुर सेवा केंद्र इसे सफल बनाने के लिए विभिन्न संस्थानों, ब्लड बैंक और सामाजिक संगठनों के साथ सहयोग की अपील की है। उन्होंने लोगों से इस शिविर में आने तथा रक्तदान कर समाज को जीवनदान देने की अपील की है।
रक्तदान के क्षेत्र में बनेगा नया रिकार्ड!
जी हां ! धर्म अध्यात्म व सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के देशभर में स्थित केंद्रों पर एक साथ 24 अगस्त को रक्तदान शिविर के आयोजन से नया कीर्तिमान स्थापित होने की उम्मीद जताई जा रही है। शुक्रवार को इस बाबत जानकारी देने के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।