लातेहार।
बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय चेताग के जर्जर भवन की स्थिति को देखते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने उपायुक्त लातेहार को पत्र लिखकर त्वरित मरम्मती और नया भवन निर्माण की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि विद्यालय के तीनों कमरे जर्जर हो चुके हैं। हाल ही में एक कमरे की छत का बड़ा प्लास्टर अचानक गिर पड़ा, जिससे बच्चे बाल-बाल बच गए। इस घटना से विद्यालय के शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों में भय का माहौल व्याप्त है। बरसात के दिनों में बच्चे बरामदे में पढ़ाई करने को विवश हैं, लेकिन बरामदा भी काफी जर्जर हो चुका है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
प्रधानाध्यापिका सिसिलिया कुजूर ने भी भवन की खराब स्थिति की पुष्टि करते हुए चिंता जाहिर की है।
अनीता देवी ने उपायुक्त महोदय से आग्रह किया है कि इस संवेदनशील मामले पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने विद्यालय भवन की अविलंब मरम्मती, नया भवन निर्माण तथा नया भवन बनने तक बच्चों को किसी सुरक्षित भवन में स्थानांतरित करने की मांग की है।