बरहरवा। बरहरवा रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार को ड्राइवरों की सुविधा के लिए निर्मित आधुनिक ड्राइवर विश्राम कक्ष (रनिंग रूम) का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष कुमार गुप्ता ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर रेलवे विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
21 बिस्तरों की क्षमता वाले इस नए रनिंग रूम में ड्राइवरों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। विश्राम कक्ष में वातानुकूलित कमरे, उच्च गुणवत्ता वाले गद्दे-बिस्तर, स्वच्छ शौचालय एवं स्नानघर, स्वच्छ पेयजल, भोजन व्यवस्था, डिजिटल नोटिस बोर्ड और सीसीटीवी निगरानी जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं की गई हैं।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि बरहरवा स्टेशन पर तैयार किया गया यह नया ड्राइवर रनिंग रूम न केवल लोको पायलटों की सुविधा को बढ़ाएगा, बल्कि उनके स्वास्थ्य और आराम का भी ध्यान रखेगा। उन्होंने कहा कि ड्राइवर रेलवे संचालन की रीढ़ हैं और यदि उन्हें आरामदायक वातावरण मिले तो ट्रेन संचालन की सुरक्षा और दक्षता दोनों में सुधार होगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस रनिंग रूम के निर्माण से बरहरवा जंक्शन पर रुकने वाली ट्रेनों के ड्राइवरों को अब गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित आवासीय सुविधा मिलेगी। इससे कार्य के दौरान उनकी थकान कम होगी और संचालन के समय सतर्कता में वृद्धि होगी।
इस मौके पर नीरज कुमार वर्मा, अमरेंद्र कुमार मौर्य, रत्नेश कुमार, राजेंद्र कुमार, मोहम्मद खुर्शीद अहमद, राज बहादुर चौहान समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।