Read Time:1 Minute, 3 Second
लातेहार:- लातेहार जिले में 27अगस्त को गणेश महोत्सव मनाने को लेकर ठाकुरबाड़ी में भक्तजनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्मल महलका ने की।बैठक में सर्वसम्मति से 27 अगस्त को धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।
निर्मल महलका ने भक्तजनों से भागीदारी निभाने की अपील
गणेश महोत्सव की जानकारी देते हुए निर्मल महलका ने बताया कि 27 अगस्त को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी एवं विधि विधान से पूजा आरंभ की जाएगी। जबकि 28 अगस्त को गणेश वंदना एवं हवन संपन्न होगा एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।श्री महलका ने भक्तजनों से अपील की है कि गणेश महोत्सव को सफल बनाने में भक्त तन मन धन से सहयोग करें।