लातेहार:
जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से सोमवार, 18 अगस्त 2025 को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने की।
आकांक्षी जिला और प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा
बैठक की शुरुआत नीति आयोग अंतर्गत संचालित आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा से हुई। उपायुक्त ने स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि-जल संसाधन और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में जिले और प्रखंड स्तर पर हुई प्रगति की बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों को हर हाल में पूरा किया जाए।
डीएमएफटी योजनाओं पर हुई चर्चा
बैठक में डीएमएफटी प्रभारी पदाधिकारी समीर कुल्लू ने डीएमएफटी की राशि से संचालित विकास योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी दी। उपायुक्त ने कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए कहा कि सभी योजनाओं को प्राक्कलन के अनुरूप और निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए।
गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य का निर्देश
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने स्पष्ट किया कि डीएमएफटी की राशि से किए जा रहे कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विभागीय पदाधिकारी नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ. राज मोहन खलखो, प्रभारी पदाधिकारी (डीएमएफटी) समीर कुल्लू, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।