लातेहार:
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के दो सक्रिय उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान अमीन अंसारी (30), पिता–नईम मियां, निवासी नावागढ़ और कृष्णा साहू उर्फ कृष्णा प्रसाद (30), पिता–लक्ष्मीनारायण साव, निवासी नरेशगढ़, लातेहार के रूप में हुई है।
कोर्ट से जारी था गैर-जमानती वारंट
लातेहार के एसडीपीओ अरविंद कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों उग्रवादियों के विरुद्ध लातेहार थाना कांड संख्या 264/23 के तहत विभिन्न धाराओं में कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में कबूली संलिप्तता
पूछताछ के क्रम में दोनों ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों का अपराधिक इतिहास रहा है और ये लंबे समय से संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे।
पुलिस ने दोनों को सोमवार को ही जेल भेज दिया।