
बरहरवा:- राजमहल शहर सहित प्रखंड क्षेत्र में रविवार को निजी घरों एवं सार्वजनिक मंदिरों में धूमधाम से मनसा पूजा मनाया गया।
इस दौरान सुबह से ही बाजार में चहल-पहल देखने को मिला,शहर के महाजन टोली, कासिम बाजार, बर्मन कॉलोनी हाटपाड़ा,रेलवे कॉलोनी, नया बाजार, मटियाल, नौगच्छी, प्रखंड क्षेत्र के जामनगर, लखीपुर, फुलवरिया, कांजी गांव, कसवां, कल्याण चक, मंगलहाट, सरकंडा, आदि जगह पर पूरे विधि विधान से पुरोहित के द्वारा पूजा अर्चना किया गया।
शहर के नया बाजार में प्रतिष्ठित मनसा देवी मंदिर के संचालक अर्जुन बाबा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूरे धूमधाम से पूजा अर्चना किया जाता है। जिसमें शहर, विभिन्न प्रखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार राज्य के के श्रद्धालुओं के मनोकामना पूर्ण होने के उपरांत पहुंच कर मां की विशेष पूजा करते हैं।
साथ ही मां मनसा देवी की मूर्ति को एक वर्षों तक मंदिर में रखा जाता है। वहीं अंबेडकर नगर में भी मनसा की देवी की प्रतिमा बेदी में बिठाकर पूरे विधि विधान से पूजार्चना किया जाता है और पूजा कमेटी के द्वारा पूरे 1 वर्ष तक मूर्ति को रखा जाता है,जहां सालों भर श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं।