बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन शीघ्र शुरू कराने के लिए प्रयासरत हूं:धीरज प्रसाद साहू

बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन शीघ्र शुरू कराने के लिए प्रयासरत हूं:धीरज प्रसाद साहू

Views: 40
0 0
Read Time:4 Minute, 36 Second
बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन शीघ्र शुरू कराने के लिए प्रयासरत हूं:धीरज प्रसाद साहू

संवाददाता प्रेम कुमार साहू

घाघरा (गुमला):- लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष कवलजीत सिंह के नेतृत्व में पूर्व राज्यसभा सांसद सह ट्रक आँनर एसोसिएशन के संरक्षक माननीय धीरज प्रसाद साहू जी से मिले।

ट्रक ऑनर संरक्षक महोदय को अपनी बातों से अवगत कराते हुए बताया गया कि पिछले लगभग 17 दिनों से बॉक्साइट में चलने वाले लगभग 1500 ट्रक बिना किसी नोटिस या कारण के लोड लेकर पहाड़ों में खड़े हैं, हिंडाल्को कंपनी से पूछने पर कहा जा रहा है कि कोई भी डीएमएफटी फंड बकाया नहीं होने के बावजूद गुमला डीएमओ के द्वारा माइनिंग चालान नहीं दिया जा रहा है , इस पर एसोसिएशन ने माननीय संरक्षक महोदय से साफ कहा कि गुमला जिला प्रशासन मनमानी पर उतर आया है क्योंकि बिना किसी पूर्व सूचना या बिना किसी नोटिस के एकाएक चालान को रोक कर सभी ट्रकों को खड़ा कर दिया गया और लगभग 1500 ट्रक लोड लेकर पहाड़ में फंसे हुए हैं जिसके कारण गाड़ियों को भी नुकसान हो रहा है।

ट्रक मालिकों को अभी तक करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है इसके अलावा लोडर, अनलोडर, पार्टस दुकान ,ड्राइवर ,खलासी ,टायर दुकान, पेट्रोल पंप, बाजार,हाट सभी चीज प्रभावित हो रही हैं और सरकार को तो करोड़ों का राजस्व का नुकसान हो चुका है।एसोसिएशन ने संरक्षक महोदय को साफ बताया कि अगर हिंडालको ने कुछ गलत किया है तो जिला प्रशासन केस करें, कानूनी कार्रवाई करें ना की मौखिक रूप से बोलकर और चालान को रोक दिया गया है, यह एक तरह से मनमानी किया जा रहा है।

एसोसिएशन ने यह भी कहा कि अगर मामला शीघ्र समाधान नहीं होता है तो हम लोग हिंडाल्को कंपनी एवं गुमला जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन ,मशाल जुलूस ,नुक्कड़ सभा ,सड़क जाम के अलावा सभी डेढ़ हजार ट्रकों को ले जाकर गुमला जिला प्रशासन को सौंपेंगे।सभी बातों को सुनने के पश्चात माननीय पूर्व राज्यसभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू जी ने कहा इस मुद्दे को लेकर पूर्व में भी गुमला जिला उपायुक्त से मैंने बात की थी ।आज बैठक के दौरान श्री साहू ने पुनः गुमला जिला उपायुक्त से बात की और कहा कि इस मामले का शीघ्र निपटारा किया जाए ।

इस बैठक के दौरान ही धीरज प्रसाद साहू जी ने हिंडाल्को कंपनी के वरीय पदाधिकारी से भी बात की कि आप भी प्रयास करके इस मामले को शीघ्र खत्म करें ,एसोसिएशन को माननीय पूर्व राज्यसभा सांसद महोदय ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस मामले का समाधान करने का मैं प्रयास कर रहा हूं, फिलहाल आप लोग आंदोलन शुरू न करें।

बैठक में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह सहसचिव अभय सिंह रहमत अंसारी ,बरज सिंह ,राजेश शर्मा मो अमानुल्लाह ,मो बबलू, मो गुड्डू के अलावा चंदवा ट्रक आँनर एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारी संतोष साहू , राजेश विश्वकर्मा के अलावा विधायक प्रतिनिधि निश्चित जायसवाल, कांग्रेस पार्टी प्रदेश के वरिष्ठ नेता डॉ अजय नाथ शाहदेव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष शकील अंसारी उदय गुप्ता, सोहराब अंसारी, खलील अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

नहीं रहें शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ,अंतिम संस्कार कल

नहीं रहें शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ,अंतिम संस्कार कल

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद फहराएं तिरंगा।

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद फहराएं तिरंगा।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Author

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post