
जमशेदपुर : सावधान! आपकी मोटरसाइकिल भी हो सकती है चोरी । जी हां, यदि आप अपनी प्यारी मोटरसाइकिल खड़ी कर कहीं जा रहे हैं काम से तो चौकन्ना रहिए। अथवा गाड़ी में मजबूत लॉक लगाइए। वरना आपकी गाड़ी लेकर चोर नौ दो ग्यारह हो सकते हैं।
शनिवार को मानगो शंकोसाई निवासी दिलीप ठाकुर की नई हीरो होंडा मोटरसाइकिल ( जेएच 05 सीएम 6335 ) सर्किट हाउस एरिया स्थित ID सैलून के सामने से दिनदहाड़े चोर उड़ा ले गए।
दिलीप ठाकुर ने मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दी । विकास सिंह बिष्टुपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए सीसी टीवी वीडियो साझा किये। जिसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक आया और मोटरसाइकिल में चाबी लगाकर ले भागा। उन्होंने कहा कि एसएसपी जमशेदपुर के सर्किट हाउस आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित आईडी सैलून के सामने से दिनदहाड़े दीपक ठाकुर की नई स्प्लेंडर गाड़ी चोर उड़ा कर ले गये।