Read Time:1 Minute, 10 Second

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा 23 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित होगी, जबकि इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षा 23 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगी।
दोनों परीक्षाएं पहली पाली में सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक होंगी। विस्तृत कार्यक्रम जैक की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी 18 अगस्त से www.jacjharkhand.gov.in के माध्यम से तिथियां डाउनलोड कर सकेंगे।
इस वर्ष आयोजित होने वाली सप्लीमेंट्री परीक्षा में मैट्रिक और इंटरमीडिएट दोनों मिलाकर लगभग 25 हजार छात्र शामिल हों
