
बरहड़वा:- भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु और खुशहाल जीवन की कामना की, वहीं भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। इसी अवसर पर बरहड़वा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने सभी को विशेष संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “रक्षा” केवल बहन की सुरक्षा का वचन नहीं, बल्कि स्वयं की सुरक्षा का भी संकल्प होना चाहिए। भाई अपनी बहन को वचन दें कि वे हमेशा हेलमेट पहनकर और सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएंगे। थाना प्रभारी ने कहा, “भाई सुरक्षित रहेगा तभी तो बहन की रक्षा कर पाएगा, इसलिए यातायात नियमों का पालन करें और यात्रा के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।” उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के दिन लोग दूर-दूर से घर और रिश्तेदारों के पास आते-जाते हैं, ऐसे में सड़क हादसों से बचने के लिए यह संकल्प जीवन रक्षक सिद्ध होगा।