
हुसैनाबाद। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान दो नाबालिगों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह का एक सदस्य अभी भी फरार है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लंगरकोट पहाड़ी मंदिर के पास से एक बिना नंबर प्लेट की हीरो स्प्लेंडर बाइक चोरी हुई है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए विशुनपुर गांव के तीनमुहान पर एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा। पुलिस को देखते ही युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम अभय कुमार, ग्राम ढेलहा बताया और चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। अभय ने खुलासा किया कि इस चोरी में उसके दो नाबालिग दोस्त भी शामिल थे।
तीन बाइक बरामद, एक आरोपी फरार
अभय की निशानदेही पर पुलिस ने दो हीरो स्प्लेंडर और एक हीरो सीडी डीलक्स बाइक बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार अभय कुमार और दोनों नाबालिगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गिरोह का एक अन्य सदस्य अभिषेक सिंह उर्फ छोटू सिंह फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
एसपी ने की सराहना
एसपी रिष्मा रमेशन ने इस सफलता का श्रेय त्वरित कार्रवाई और सतर्कता को देते हुए पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और चोरी जैसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.