
लातेहार। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने लातेहार थाना परिसर में वीर जवानों के सम्मान में विशेष राखी कार्यक्रम आयोजित किया।
जिला संयोजक मुकेश यादव और नगर मंत्री नीरज यादव के नेतृत्व में छात्र कार्यकर्ताओं व बहनों ने थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो, एससी-एसटी थाना प्रभारी भागीरथी पासवान, एसआई नागेंद्र कुमार महतो, एसआई राहुल कुमार सिंह, एसआई संतोष कुमार और सुनील कुमार मुंशी सहित कई जवानों को राखी बांधकर साहस, समर्पण और देशभक्ति के प्रति आभार जताया।
मुकेश यादव ने कहा कि यह पहल भाई-बहन के पवित्र बंधन के साथ-साथ मातृभूमि की रक्षा में जुटे जवानों के सम्मान का प्रतीक है। नगर मंत्री नीरज यादव ने कहा कि ABVP सदैव राष्ट्रहित और समाज सेवा में अग्रणी रही है।
थाना प्रभारी सहित जवानों ने बहनों का आशीर्वाद लेते हुए उपहार भेंट किए और सुरक्षा व भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया। यह आयोजन भाई-बहन के रिश्ते और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रगाढ़ बनाने का प्रेरणास्रोत बना।