
बबलू कुमार ने 100 और 200 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड मेडल, लातेहार चैप्टर की रही दमदार उपस्थिति
राँची। डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) खेल महोत्सव 2025 का समापन रविवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस महोत्सव में झारखंड के 17 जिलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अंशु सरकार, चीफ पैट्रन, पेफि झारखंड, ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लातेहार जिला का नाम गौरवान्वित करने वाले बरवाडीह फिजिकल एकेडमी के छात्र बबलू कुमार ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया।

लातेहार चैप्टर के सेक्रेटरी और कोच कोमल टोपनो ने बबलू कुमार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह बरवाडीह प्रखंड और लातेहार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बबलू के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए यह भी बताया कि अब बबलू नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
महोत्सव के दूसरे दिन फुटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिताओं में डीएवी पब्लिक स्कूल की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजयी स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, ड्रॉप बॉल का एक प्रदर्शनी मैच भी आयोजित किया गया, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
ओवरऑल चैंपियनशिप में डीएवी पब्लिक स्कूल, बीडीओ की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। रामगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही जबकि लातेहार की टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर विशेष ट्रॉफी प्राप्त की।
इस अवसर पर डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंशु सरकार ने छात्रों को खेल के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन में आवश्यक है और उचित प्रशिक्षण मिलने पर छात्र खेल के क्षेत्र में भी शानदार भविष्य बना सकते हैं।
कार्यक्रम में पेफि के नेशनल डायरेक्टर मनोज मिश्रा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रेनू सैनी, राज्य प्रतिनिधि रेज़ा इस्तियाक, प्रेसिडेंट आलोक सर, पेफि लातेहार चैप्टर के सचिव कोमल टोपनो सहित सभी शिक्षकों एवं सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खेल महोत्सव ने खिलाड़ियों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया, बल्कि खेल जागरूकता को भी बढ़ावा दिया।